पुलिस आयुक्त की कार की टक्कर, आल्टो सवार घायल
पंचकूला, 9 जुलाई (अस)। पुलिस आयुक्त पंचकूला की कार एक आल्टो कार से टकरा गई। जिससे आल्टो में सवार दो लोग घायल हो गये। जिनका सामान्य अस्पताल में इलाज चल रहा है। डीसीपी पारूल कुश जैन अपनी सरकारी गाड़ी स्विफ्ट डिजायर कार में बरवाला पुलिस चौकी की जांच के लिए शाम तकरीबन साढ़े 6 बजे निकली थी। उन्होंने रामगढ़ पुलिस चौकी की जांच की और उसके बाद बरवाला चौकी के लिए निकल पड़ी वह अपनी गाड़ी से अभी गांव माणक्यां से आगे पुलिया पर ही पहुंची थी, तभी बरवाला की ओर से आ रही काले रंग की आल्टो कार नंबर एनआर-03एन-0166 से उनकी गाड़ी टकरा गई।
डीसीपी की कार के ड्राइवर ने देखा कि सामने से आ रही आल्टो कार काफी गलत तरफ से आ रही है, जिसके चलते उसने जोरदार ब्रेक मारी, लेकिन कार टकरा ही गई। हालांकि डीसीपी को इस दुर्घटना में चोट नहीं आई। इसके बाद डीसीपी ने अपने गनमैन एवं ड्राइवर को कहकर तुरंत आल्टो में सवार गांव बिल्ला के अशोक एवं विकास को सामान्य अस्पताल सेक्टर 6 पहुंचाया और चंडीमंदिर थाना प्रभारी रमेश कुमार भी मौके पर पहुंच गये। दोनों घायलों अशोक एवं विकास लाडी की स्थिति खतरे से बाहर है।